सोशल मिडिया पर नाबालिक लड़की की अश्लील फोटो डालने की धमकी देकर देह शोषण करने के आरोपी को किया गिरफ्तार
परिवादी कुलदीप पुत्र श्री विजयपाल जाति जाट निवासी ग्राम साखूं थाना बलारां जिला सीकर दिनांक 18.10.22 को अपनी नाबालिक बहिन के उपस्थित थाना होकर एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि मै व मेरी बहिन स्कूल जाते तो हमारे साथ अमित पुत्र विजेन्द्र जाति जाट निवासी टोल के पास बलारां भी अपनी बहिन के साथ हमारे साथ स्कूल बस मे आते जाते थे तथा उसके बाद मैंने व अमित ने बलारां से साथ में आईटीआई करने के कारण अमित से मेरी दोस्ती हो गई। और अमित का हमारे घर आना जाना हो गया।
व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें https://chat.whatsapp.com/FXGoGLo2OTH4TuAKB65Ym7
पिछले कई दिन से मेरी नाबालिक बहिन उदास रहती एवं अकैली होने पर बार बार रोती तो मैने पूछा तो पहले तो कुछ नही बताया उसके कहा कि उसके साथ अमित पिछले 12 महिने से डरा धमका कर व ब्लेक मैल करके शारीरिक शोषण कर रहा है और अब घर से भागने के लिए दबाव डाल रहा है। मेरी बहिन ने कहा कि अक्टूम्बर 2021 में जब मैं घर पर अकेली थी तो अमित पेड़े का प्रसाद लेकर आया और मुझे खिलाया प्रसाद खाने के बाद मुझे नींद सी आने लगी। मैं काफी देर बाद होश में आयी तो अपने आपको व कपड़ो को अस्त व्यस्त पाया। पिछली 2021 की दीपावली के दो दिन बाद जब मैं घर पर अकेली थी तो अमित आया और उसने कहा कि मैंने उस दिन तेरे नग्न फोटो बना लिए थे, फिर उसने अपने मोबाइल से मुझे मेरे नग्न फोटो दिखायें व फोटो वायरल करने की धमकी देकर मेरे साथ गलत काम किया। इसके बाद अमित ने कई बार मेरे साथ में गलत काम किया।
थानाधिकारी बाबूलाल मीणा उ.नि. के नेतृत्व में टीम का गठन किया जाकर नाबालिक लडकी का देह शोषण के आरोपी को गिरफ्तार किया गया ।