हाइवे पर कार और ट्रोले की टक्कर से हुआ हादसा, कार सवार चार की मौत

एन एच 65 बाटड़ानाऊ के पास हुई भीषण सड़क दुर्घटना।

फतेहपुर सालासर हाइवे पर कार और ट्रोले की टक्कर से हुआ हादसा.

कार में सवार पति-पत्नी सहित 2 बच्चों की हुई मौत.

चारों के शव रखवाए सालासर के राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में।

कार हिसार से सालासर की तरफ आ रही थी.

कार में कर्मवीर (35) पुत्र रणवीर, उनकी पत्नी रेणु (32), बेटी प्राची (2) और 5 साल का भतीजा कार्तिक सवार थे.

नेशनल हाईवे संख्या 65 पर पेट्रोल पंप के पास कार सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। टक्कर जबर्दस्त थी कि कार दो हिस्सों में बंट गई। हादसे में कार सवार चारों की मौत हो गई।

लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने इस संबंध में मृतकों के परिजनों को सूचना दे दी है. परिजनों के आने के बाद शवों को पोस्टमार्टम किया जाएगा. पुलिस ने बताया कि श्रद्धालुओं की कार को टक्कर मारने के बाद बजरी से भरे ट्रक के चालक और खलासी मौके से फरार हो गए. हादसे के बाद मौके पर पहुंची लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है. पुलिस फरार चालक और खलासी की तलाश कर रही है