हिस्ट्रीशीटर सहित दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

जानलेवा हमला कर रुपये छीनना गाड़ी तोड़ना व फायरिंग करने वाले रणवीर उर्फ मामा सहित एक आरोपी सदर फतेहपुर पुलिस एवं जिला स्पेशल टीम ने कार्यवाही कर किया गिरफ्तार

फतेहपुर शेखावाटी राकेश पुत्र परमेश्वर निवासी दिनारपुरा एक रिपोर्ट पेश की मेरे भाई मुकेश की दिनारपुरा ग्राम में licence सुधा शराब की दुकान है जिनमें 12/7/2022 को मेरे भाई मुकेश अपनी शराब की दुकान पर था कि इतने में एक बोलेरो गाड़ी में दिनेश पुत्र प्रहलाद निवासी बारी रणवीर उर्फ मामा पुत्र भलाराम निवासी खुड़ी इनके साथ पांच अन्य व्यक्ति आये जिनके पास लोहे के पाईप थे

जिन्होंने आते ही मुकेश को जान से मारने के लिए पर जानलेवा हमला कर दिया मुकेश की जेब से रुपए निकाल कर अपने साथ ले गए गाड़ी के शीशे तोड़ दिए परिवादी की सोने की चेन तोड़कर ले गए रणवीर और मामा ने हवा में फायरिंग भी की थी इन लोगों द्वारा मुफ्त में शराब नहीं देने की बात को लेकर एक घटना को अंजाम दिया इत्यादि रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अनुसाधन सदर पुलिस ने प्रारंभ किया इस घटना को सदर पुलिस गंभीरता से देखते हुए मुजरिम को गिरफ्तार करने के आदेश की पालना में इन दोनों आरोपी को सदर पुलिस ने गिरफ्तार किया घटना को गंभीरता को देखते हुए मुजरिम की तलाश की गई वह मुखबीर किए जाकर मुजरिम की तलाश करवाई जिस पर गठित टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हिस्ट्रीशीटर आरोपी रणवीर उर्फ मामा खुड़ी वह रोहित योगी फतेहपुर दोनों आरोपी को गिरफ्तार किया गया

रणवीर उर्फ मामा हिस्ट्रीशीटर हार्डकोर अपराधी है जिसके विरुद्ध पूर्व में चोरी लूट मारपीट जानलेवा हमला एक्ट के प्रकरण में दर्ज है दोनों अन्य लोगों के साथ मिलकर वारदात को अंजाम देना बताया इन लोगों ने मुकेश द्वारा मुफ्त में शराब नहीं देने पर उसके साथ मारपीट की मैं गिरफ्तार आरोपी गंण से गहनता से पूछताछ जारी है