अपहरण कर दुष्कर्म करने का आरोपी गिरफ्तार: आरोपी घटना के बाद से करीब एक साल से था फरार, आरोपी थाना स्तर पर टॉप-10 बदमाशों में है शामिल
गुढ़ागौड़जी थाना अधिकारी राम मनोहर ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी जितेन्द्र कुमार ऊर्फ कालू पुत्र श्री जगदीश प्रसाद जाति गुर्जर उम्र 23 साल निवासी गुर्जरो की ढाणी, गोपालपुरा तन केड को महाराष्ट्र से गिरफ्तार किया गया
घटना का विवरण : दिनांक 31.05.2023 को परिवादी ने उपस्थित थाना होकर रिपोर्ट पेश की कि दिनांक 30.05.2023 को हम सब घर पर सो रहे थे। तब मेरी बहन उम्र 16 वर्ष अचानक घर से बिना बताये लापता हो गयी। हमने आस पास पता किया लेकिन कहीं कोई पता नहीं चला। मेरी बहन अपने साथ एक सोने की चैन तथा कुछ दस्तावेज भी साथ ले गयी।