NFSA Portal Start: अगर आप भी राजस्थान के नागरिक है और आपको भी खाद्य सुरक्षा योजना के तहत हर महीने राशन मिलता है। तो आप सभी के लिए खाद्य सुरक्षा योजना के तहत नई अपडेट आ गई है। अब खाद्य सुरक्षा का पोर्टल बारां जिले सहरियां जाति के अलावा पूरे राजस्थान में खाद्य सुरक्षा से जुड़ी महिलाओं के लिए खोल दिया है।
राजस्थान सरकार के द्वारा राज्य में खाद्य सुरक्षा योजना चलाई जाती है जिसमे इस योजना से जुड़े लाभार्थी को प्रति सदस्य 5 किलो राशन मिलता है लेकीन 2 साल से ज्यादा समय तक nfsa portal start नही होने का कारण नए सदस्य का नाम नही जुड़ पा रहा था।
खाद्य सुरक्षा पोर्टल शुरू
सरकार ने राजस्थान की उन महिलाओं के लिए पोर्टल चालू किया है जिसका पहले पीहर पक्ष में खाद्य सुरक्षा में पिता के राशन कार्ड में नाम जुड़ा था। वो अपना नाम अब ससुराल पक्ष के पति के राशन कार्ड में जुड़ा कर खाद्य सुरक्षा योजना का लाभ उठा सकती है।
खाद्य सुरक्षा योजना में महिला का नाम जोड़ने की पात्रता
आप सभी को सूचित किया जाता है राशन कार्ड में NFSA नाम उनका ही जुड़ेगा जिनके दोनों राशन कार्ड NFSA के होने चाहिए महिला के पिता का और पति का इसके लिए पहले महिला के पिता के कार्ड में से महिला की NOC लेगी है और शादी का प्रमाण पत्र (Marriage certificate ) ऐड मेम्बर का फॉर्म होना चाहिए।
निम्न पात्रता रखने वाली विवाहित महिलाओं के नाम NFSA राशन कार्ड में जोड़े जाने हेतु प्रावधान किया गया है :-
1. Gender: Female
2. Age: 18 year or above
3. Married: Yes
4. Spouse Name: Compulsory
5. Old Ration Card: Should be NFSA
6. New Ration Card: Should be NFSA
अगर आप इस श्रेणी में आते है तो नाम जुड़वा सकते हैं सिर्फ महिला का, बच्चों का नहीं।
विभागीय नोटिफिकेशन देखने के लिए यहां क्लिक करें Click Here