शेखावाटी में नकली नोटों की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

नकली नोटों की सप्लाई करने वाला आरोपी गिरफ्तार

100 और 200 रुपए के कुल 1,01,600 के नकली नोट किए बरामद
पुलिस ने आरोपी संदीप  निवासी राजगढ़ चूरू को किया गिरफ्तार
आरोपी पंजाब के पटियाला से लाकर रींगस में करता था नकली नोटों की सप्लाई,40 हजार में 1 लाख के नकली नोट की डील करते थे।

रींगस में नकली नोट की सप्लाई करने आते समय जेपीएल मील तिराहा पर पुलिस ने दबोचा
आरोपी से 200-200 रुपए के 475 नकली नोट, 100-100 रुपए की 66 नकली नोट किया बरामद
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने जयपुर और यूपी में भी नकली नोट सप्लाई करने की बात कबूली
फ़िलहाल रींगस थाना पुलिस आरोपी से कर रही है पूछताछ।

पुलिस ने दो और साथियों की पहचान कर ली है। पड़ताल में पता चला है कि जयपुर के साेडाला थाना क्षेत्र से महज 500 मीटर की दूरी पर नकली नाेट गिराेह का सरगना धड़ल्ले से लाखाें के जाली नाेट सप्लाई कर रहा है। इन जाली नाेटाें पर असली नाेट की तरह बाकायदा सिक्याेरिटी थ्रेड (हरे रंग की पट्टी) सहित अन्य सिक्याेरिटी फीचर्स दिए हुए हैं, जिन्हें आम आदमी जल्दी से पकड़ नहीं पाता है। नाेट काउंट करने वाली काउंटिंग मशीन भी इन नाेटाें काे नहीं पकड़ पाई है।

आराेपी ने 30 अगस्त काे पहले झुंझुनूं और बाद में सीकर में नाेट देने की बात कही।