7 से 14 सितंबर तक कोविड टीकाकरण को लेकर चलेगा विशेष अभियान
सभी दफ्तरों, बैंकों सब्जी मंडी सहित सभी कोर्ट में होगा टीकाकरण
झुंझुनूं : कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने कोविड टीकाकरण से छूटे लोगो के लिए 7 सितम्बर से विशेष टीकाकरण चलाया है। सीएमएचओ डॉ राजकुमार डांगी ने बताया कि जिला कलेक्टर श्री लक्ष्मण सिंह कुड़ी के दिये निर्देश अनुसार जिले के सभी बैंक, नगर पालिका, विधुत निगम ऑफिस, कोर्ट, पंचायत समिति ऑफिस, पीएचईडी ऑफिस में 7 सितम्बर से टीकाकरण होगा।
जिसमें अब तक प्रिकॉशन डोज नही लगवाने वाले कर्मियों लोगो को टीके लगाये जा सकेंगे। आरसीएचओ डॉ दयानंद सिंह ने बताया कि 7 सितम्बर को सभी बैंक, 8 को सभी नगर पालिका, 9 को सभी विधुत विभाग ऑफिस, 10 को सभी सब्जी मंडी, 12 को सभी कोर्ट, 13 को सभी पंचायत समिति ऑफिस और ब्लॉक स्तरीय ऑफिस, 14 को सभी पीएचईडी ऑफिस में प्रिकॉशन डोज का टीकाकरण करवाया जायेगा। यहाँ कर्मियों के साथ साथ आमलोगों को भी टीके लगाये जा सकेंगे।