
देशी कट्टे दिखाकर लूट का आरोपी गिरफ्तार
नवलगढ़ पुलिस ने एक आरोपी को प्रोटेक्शन वारंट पर किया गिरफ्तार, खिरोड़ गांव के पास फाइनेंस कर्मी से हुई थी 1.80 लाख रुपए की लूट, तीन नकाबपोश बदमाशों ने लूट की वारदात को दिया था अंजाम
विवरण घटना:-
दिनांक 04.03.2023 को परिवादी श्री सियाराम पुत्र श्री विक्रम सिंह जाति गुर्जर उम्र 22 साल निवासी सोतका थाना रामगढ जिला अलवर हाल फिल्ड कर्मचारी भारत फाइनेंस इन्क्युजन लिमिटेड नवलगढ ने एक रिपोर्ट इस आशय की पेश की कि, “मैं सियाराम जो नवलगढ ब्रांच (भारत फाईनेंस इन्क्ल्यूजन लिमिटेड) में फिल्ड स्टाफ के रूप मे कार्य कर रहा हू दिनाक 02.03.2023 को मै सुबह 07.30 बजे ब्रांच से रिकवरी करने के लिए खिरोड गांव पहूचा और में खिरोड गांव से 4 बजकर 20 मिनट पर बसावा की तरफ रवाना हुआ।
दो या तीन किलोमीटर आगे चला तब पिछे से एक सफेद रंग की मोटरसाईकिल पर तीन लोग सवार होकर आये और मेरी मोटरसाइकिल के पिछे से टक्कर मारी उन्होने मेरा बैग जिसमे रिकवरी के 1 लाख 80 हजार एक सौ पैतीस रु थे जो मुझे एक देशी कट्टानुमा हथियार से डराकर, छीनकर भाग गये बैग मे कम्पनी का एक बॉयोमैट्रीक मशीन व टेबलेट कुछ कागजात थे। रिपोर्ट करता हू मुकदमा दर्ज कर दोषी लोगो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने की कृपा करे। उक्त लोगो को सामने आने पर पहचान सकता हू । इत्यादि उक्त रिपोर्ट पर मु.न. 106 / 2023 धारा 382 भादस में दर्ज कर अनुसंधान श्री कमलेश
कुमार उनि द्वारा प्रारम्भ किया गया।