MV ACT का उल्लंघन करने वाले 59 वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही Jhunjhunu Police

झुंझुनूं,  प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं के निर्देशन में डॉ० तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुंझुनूं  शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के सुपरविजन में  अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशनुसार धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुंझुनूं मय जाप्ता के जिला झुंझुनूं में सर्वाधिक दुर्घटनाग्रस्त क्षेत्र (BLACK SPOT) बीहड चैक पोस्ट बगड रोड पर अभियान चलाया गया।

अभियान के दौरान वाहनो की चैकिंग की गई चैकिंग के दौरान एम.वी. एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही की गई। अभियान के दौरान कस्बे में ट्रैक्टर-ट्रोलियों के रिफलेक्टर लगाए गए व वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी जाकर पम्पलेट वितरित किए गए व यातायात नियमों की पुर्णतया पालना करने के लिए समझाईश की गई दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट व चौपहिया वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने शराब पीकर वाहन नहीं चलाने, तेज गति में वाहन नहीं चलाने वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नहीं करने व वाहन के कागजात दुरस्त हालत में अपने साथ रखने की हिदायत दी गई।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

कस्बा झुंझुनूं में एम. वी.एक्ट का उल्लंघन करने वाले वाहन चालको के खिलाफ कार्यवाही करते हुए बिना हेलमेट के 08 बिना सीट बैल्ट के 02, काली फिल्म लगे 02 वाहनो, गाटर लगे 04 वाहनो के खिलाफ कार्यवाही करते हुए कुल 59 वाहनों के चालान बनाए गए व कुल 20900 रुपये का जुर्माना किया गया ।