झुंझुनूं न्यूज़ : कस्बा बिसाऊ में दिनांक 15.05.2022 को हुई डकैती के पांचों आरोपी गिरफ्तार
घटना का विवरणः- दिनांक 16.05.2022 को परिवादी श्री प्रभु सैनी पुत्र श्री महावीर सैनी जाति माली उम्र 34 साल निवासी वार्ड न. 06 खातीपुरा रतननगर पुलिस थाना रतननगर जिला चुरू ने उपस्थित थाना होकर एक रिपोर्ट पेश की कि ‘‘मैं दिनांक 15.05.2022 को महिपाल जांगिड की ज्वेलर्स की दुकान से 02 लाख रूपये लेकर परिचीत को देने के लिए धीरासर मोटरसाईकिल से जा रहा था जैसे ही मैं बीएसएनएल टावर कस्बा बिसाऊ के पास पहुंचा तो पिछे से 2 मोटरर्साइ किल आई जिसमे एक मोटरसाईकिल पर दो व्यक्ति व दुसरी मोटरसाईकिल पर तीन व्यक्ति सवार थे एक मोटरसाईकिल ने मेरे को ओवरटेक कर मेरी
गाड़ी के आगे आकर मुझे रूकवाने की कोशिश की इतने में ही पिछे से आ रही दुसरी मोटरसाईकिल पर
सवार दोनो व्यक्तियों ने मिल कर मेरी चलती मौटरसाईकिल से मेरा बैग छीनने की कोशिश की जिससे मेरी मोटरसाईकिल का बैलेंस बिगड गया और मै और मेरी मोटरसाईकिल दोनों ही रोड़ पर गिर गये नीचे गिरते ही उक्त पांचो व्यक्तियों ने मिलकर मेरा बैग छीनकर भाग गये मेरे बैग के अन्दर दो लाख रूपये नगद तथा दुकान व लोकर की चाबियां मेरा पर्श व मेरे 2 ATM कार्ड तथा पर्श के अन्दर 1100 रूपये थे। रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर मुल्जिमान की तलाश प्रारम्भ की गई।
श्रीमान् पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप मोहन शर्मा आईपीएस के निर्देषानुसार दिनांक 15.05.2022
को कस्बा बिसाऊ में हुई डकैती को खोलने के लिये श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री तेजपाल सिंह
आरपीएस व श्रीमान् उप पुलिस अधीक्षक श्री रोहिताश लाल देवन्दा आरपीएस वृत्ताधिकारी वृत्त झुंझुनूं ग्रामीण के निकट सुपरविजन में थाना हाजा से अलग अलग टीमें गठित कर कस्बा बिसाऊ में लगे सीसीटीवी कैमरों को चैक किया गया।
सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तलाश शुरू की गई, संदिग्धान से गहनता से पुछताछ की गई। सीसीटीवी फुटेज के स्क्रीन शॉट लिये जाकर मुखबीर मामूर किये गये।
टीमों द्वारा सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पांच आरोपियों का पता लगाकर नामजद किया गया। जिनमें से आरोपी अंकित कुमार पुत्र बाबूलाल धायल जाति जाट उम्र 19 साल निवासी स्वामी की ढाणी बलारा थाना बलारा जिला सीकर को दिनांक 19.05.2022 को बापर्दा गिरफ्तार किया जाकर आज पेश न्यायालय कर 5 योम पीसी रिमाण्ड प्राप्त किया गया तथा दिनांक 20.05.2022 को दो विधि से संघर्षरत बालको को निरूद्व कर बाल सम्प्रेषण गृह में दाखिल करवाया गया तथा आज दिनांक 21.05.2022 को शेष दो मुख्य आरोपी रविन्द्र ऊर्फ बिटू व राजकुमार ऊर्फ राजू को न्यायालय के आदेष से झुंझुनूं जेल से बापर्दा गिरफ्तार किया गया।