Agnipath Scheme : अग्निपथ स्कीम योजना का राजस्थान में जमकर विरोध

केन्द्र सरकार की सैनिक भर्ती की नई स्कीम अग्निपथ पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया आमने-सामने हो गए हैं। गहलोत ने कहा अग्निपथ योजना युवाओं के भविष्य और देश की सुरक्षा से खिलवाड़ है।

उन्होंने केन्द्र सरकार से बिना देरी किए इस स्कीम को वापस लेने की मांग की है। गहलोत ने कहा, राजस्थान के हजारों युवा देशसेवा के लिए सेना में भर्ती होते हैं। पूरे देश में युवा आक्रोशित होकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। अग्निपथ योजना से राजस्थान समेत भारत के लाखों युवाओं में गुस्सा और नाराजगी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं के युवाओं सेना भर्ती के नए पैटर्न का विरोध किया है। आरएलपी एनएसयूआई और कार्यकर्ताओं के नेतृत्व में काफी संख्या में युवक झुंझुनूं कलेक्ट्रेट पहुंचे। यहां पर जमकर प्रदर्शन किया।

सेना भर्ती के नए पैटर्न का विरोध किया। युवाओं ने कहा कि यह युवाओं का भविष्य खराब करने के लिए बनाया गया पैटर्न है।देश की रक्षा के लिए सबसे अधिक सैनिक देने वाले झुंझुनूं में सेना के नए पैटर्न अग्निपथ योजना का विरोध शुरू हो गया है।

झुंझुनूं के युवा ओवर ऐज हो रहे हैं। वर्ष 2019 के बाद झुंझुनूं में एक भी सेना भर्ती नहीं हुई, इसलिए चार सालों से सेना भर्ती नहीं होने से युवा ओवर ऐज हो रहे हैं।