Jhunjhunu News पानी पीने गए युवक करंट लगने से मौत

नवलगढ़ : पानी पीने गए युवक की श्मसान घाट में हुई करंट लगने से मौत!अंटा वाली ढाणी-मिश्रा ढाणी मोक्ष धाम की घटना

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

नवलगढ़ में मिश्रा अंठावाली ढाणी के शमशान में जलदाय विभाग की बोरिंग से विधुत डीपी के सटा कर तारबंदी में आया करंट… युवक आया करंट की चपेट में…

मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार कचरा बिनने वाला पानी पीने के बाद शमशान से बाहर निकलने के लिए तारबंदी को पकड़ते ही करंट आने से मौके पर ही मौत…

जलदाय विभाग की लापरवाही आ रही है सामने खुले मे पड़ा था स्टार्ट

मृतक बताया जा रहा है राजू वाल्मीकि डूंडलोद निवासी!