नवलगढ़ : पानी पीने गए युवक की श्मसान घाट में हुई करंट लगने से मौत!अंटा वाली ढाणी-मिश्रा ढाणी मोक्ष धाम की घटना
नवलगढ़ में मिश्रा अंठावाली ढाणी के शमशान में जलदाय विभाग की बोरिंग से विधुत डीपी के सटा कर तारबंदी में आया करंट… युवक आया करंट की चपेट में…
मौके पर मौजूद ग्रामीणों के अनुसार कचरा बिनने वाला पानी पीने के बाद शमशान से बाहर निकलने के लिए तारबंदी को पकड़ते ही करंट आने से मौके पर ही मौत…
जलदाय विभाग की लापरवाही आ रही है सामने खुले मे पड़ा था स्टार्ट
मृतक बताया जा रहा है राजू वाल्मीकि डूंडलोद निवासी!