ACB in Action रिश्वत लेते दो थानाधिकारी ट्रैप

जयपुर ACB की डूंगरपुर में बड़ी कार्रवाई

डूंगरपुर SP के नाम से रिश्वत लेते दो थानाधिकारी ट्रैप, डूंगरपुर कोतवाली SHO दिलीप दान और धम्भोला SHO दहियाराम ट्रैप, साथ ही दो कांस्टेबलों को भी दबोचा ACB ने , 2.50 लाख रुपए और 80 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों किया ट्रैप

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जयपुर एसीबी के एएसपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि 31 मई को डूंगरपुर के शराब ठेकेदारों ने शिकायत की थी कि डूंगरपुर पुलिस सरकारी शराब के ठेकेदारों से पहले 5 लाख रुपए बंधी ले रही थी. इसके बाद पुलिस अब बंधी को 10 लाख रुपए करने का दबाव बना रही है.

बंधी नहीं बढ़ाने पर झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकी दे रही है. जब शराब के ठेकेदारों ने बंधी बढ़ाने से मना कर दिया, तो जिले की धम्बोला व कोतवाली थाना पुलिस ने दो ठेकेदारों के नाम शराब तस्करी के दो अलग-अलग मामलों में डाल दिए.

ACB ASP बजरंग सिंह शेखावत की टीम ने दिया कार्रवाई को अंजाम , DG बीएल सोनी , ADG दिनेश एमएन के निर्देशों पर बिछाया गया पूरा जाल