MV Act के तहत कार्रवाई, 106 वाहनों के खिलाफ कार्यवाही Jhunjhunu Police

झुंझुनूं में MV Act के तहत कार्रवाई

झुन्झुनू, 16 जून, श्री प्रदीप मोहन शर्मा आई.पी.एस. पुलिस अधीक्षक झुन्झुनू के निर्देशन में डॉ. तेजपाल सिंह आर.पी.एस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक झुन्झुनूं श्री शंकरलाल छाबा आर.पी.एस वृताधिकारी वृत झुन्झुनू शहर के सुपरविजन में श्रीमान् अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस यातायात राजस्थान जयपुर के आदेशानुसार चलाए जा रहे अभियान के दौरान धर्मेन्द्र कुमार प्रभारी यातायात शाखा झुन्झुनू मय जाप्ते के साथ कस्बा झुन्झुनू में वाहन चालको को यातायात नियमों की जानकारी दी जाकर पालना करने के लिए समझाईश की गई व यातायात नियमों से संबधित पम्पलेट वितरित किए गए व उॅंट-गाडियों, ट्रेक्टर-ट्रोलियों व धीमी गति से चलने वाले वाहनों के रिफलेक्टर लगाए गए व गुढा मोड चौराहे पर यातायात व्यवस्था को सुचारु रुप से करवाया गया ।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

दुपहिया वाहन चालकों को उच्च क्वालिटी व आई.एस.आई मार्का के हेलमेट लगाने व चौपहिया
वाहन चालकों को सीट बैल्ट लगाने, शराब पीकर वाहन नही चलाने, तेज गति में वाहन नही चलाने, वाहन चलाते समय मोबाईल पर बात नही करने व वाहन के कागजात दुरस्त हालत में अपने साथ रखने की हिदायत दी गई ।

सम्पुर्ण जिले में यातायात जाप्तें के द्वारा बिना हेलमेट व नाॅन आई.एस.आई मार्का के हेलमेट पहनने वालों के खिलाफ 15, बिना सीट बेल्ट के
03, वाहनों, काली फिल्म लगे 03 वाहनों, गाटर लगे 05 वाहनों के खिलाफ, बिना रिफलेक्टर लगे 04 वाहनों, 185 एम.वी.एक्ट में 02 वाहन, 207 एम.वी.एक्ट में 04 वाहनों को जप्त किया जाकर कुल 106 वाहनों चालको के खिलाफ कार्यवाही की गई व कुल 43800 रुपये का जुर्माना किया गया ।