Jhunjhunu Police हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल मीणा को पुलिस ने किया गिरफ्तार

मुकुंदगढ़ पुलिस की बड़ी कार्रवाई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

मुकुंदगढ़ थाने का हिस्ट्रीशीटर बाबूलाल मीणा उर्फ बाबूडा उर्फ बाबू लोहार को किया गिरफ्तार

घटना का विवरण : दिनांक 07/05/2022 को परिवादी ने अपने पति के साथ पुलिस थाने में उपस्थित होकर एक रिपोर्ट पेश की , कि दिनांक 7 मई 2022 को करीबन दोपहर 2:00 बजे मेरे घर पर बाबूलाल मीणा पुत्र हजारीमल मीणा , विक्रम मीणा उर्फ विकी पुत्र रतिराम मीणा व 5 अन्य आदमी जो मेरे घर पर आकर छेड़छाड़ व मारपीट की और मेरे गले से मादलिया सोने का, सोने का झुमका ले गए और मेरे साथ गलत हरकत कि व मुझे धमकी दी कि आप किसी को बताएंगे तो मैं आपको जान से मार दूंगा मुझे उन लोगों से डर है,मुझे अंदरूनी चोटें भी आई हैं अतः श्रीमान जी निवेदन है कि उचित कानूनी कार्रवाई करें ।

पुलिस थाना मुकुंदगढ़ द्वारा थाना अधिकारी रामस्वरूप बराला उप निरीक्षक के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए मुलजिम बाबूलाल मीणा और विक्रम मीणा के विरुद्ध जुर्म धारा 323,341,354, 452,34 का अपराध साबित पाए जाने पर मुलजिम विक्रम मीणा को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है तथा मुलजिम बाबूलाल मीणा को घटना के बाद से ही फरार चल रहा था जिसकी लगातार सघन तलाशी जा रही थी जिसको आज दिनांक 15 जून 2022 को कस्बा मुकुंदगढ़ से गिरफ्तार किया गया मुस्लिम से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ की जा रही है