
झुंझुनूं के एक और लाल की देश सेवा में शहादत (Jhunjhunu son martyr of serving the country)
शौर्य चक्र विजेता कर्नल राजेंद्र सिंह कड़वासरा की हुई शहादत, लेह में ड्यूटी के दौरान सोमवार को हार्ट अटैक आने से हुआ निधन
शौर्य चक्र विजेता कर्नल राजेंद्र सिंह कड़वासरा पुत्र कैप्टन नोरंगलाल कड़वासरा का लेह में ड्यूटी पर हार्ट अटैक आने से देहांत हो गया। पैतृक गांव ढूंढारिया हाल राजगढ़ रोड निवासी कर्नल राजेंद्र सिंह को पांच पाकिस्तानी आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने पर 41 राष्ट्रीय रिफ्लेक्स में राष्ट्रपति अब्दुल कलाम द्वारा शौर्य चक्र से सम्मानित किया गया था। दिसंबर 2021 से वे लद्दाख में लेह सब एरिया में आटॅटिलरी (तोपखाना) में पोस्टेड थे। वे 16 मीडियम रेजीमेंट कमीशन्ड प्राप्त थे।