Army Bus Accident: सिक्किम में सेना का ट्रक खाई में गिरा, 16 जवान शहीद

नॉर्थ सिक्किम में सेना के ट्रक का एक्सीडेंट हो गया है. इसमें 16 जवान शहीद हो गए हैं. इस हादसे में चार जवान घायल भी हुए हैं ,

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

हादसे में राजस्थान के 3 जवान शहीद: जैसलमेर के गुमान सिंह, जोधपुर के सुखाराम, झुंझुनूं के मनोज कुमार शहीद हुए

जिन्हें उपचार के लिए एयरलिफ्ट किया गया है. सेना ने कहा कि दुर्घटनाग्रस्त वाहन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर बढ़ा था. जेमा के रास्ते में, वाहन एक तीव्र मोड़ पर स्लिप होकर नीचे खाई में गिर गया. हादसे के बाद एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को हवाई मार्ग से निकाला गया.

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के अनुसार, घायलों को उत्तरी बंगाल के एक सैन्य अस्पताल में हवाई मार्ग से ले जाया गया है. दुर्घटना राज्य की राजधानी गंगटोक से लगभग 130 किमी की दूरी पर स्थित लाचेन से लगभग 15 किमी दूर ज़ेमा में सुबह लगभग 8 बजे हुई.