RPSC परीक्षा में डमी अभ्यर्थी पकड़ा
दोस्त की जगह पर दे रहा था , केंद्र अधीक्षक की सूचना पर पहुंची पुलिस ने पकड़ा, झुंझुनूं के रोड न.03 स्थित सेंटर 187 सुंदरम विहार सीनियर सेकेंडरी स्कूल से पकड़ा
सैकेण्ड़ ग्रेड़ भर्ती परीक्षा में एक युवक पकड़ में आया है। युवक अपने दोस्त की जगह डमी अभ्यर्थी बनकर परीक्षा दे रहा था। पुलिस ने युवक को हिरासत में ले लिया है। पकडा गया युवक संदीप चूरू जिले के सिद्धमुख थाना के घाघड़ा गांव का रहने वाला है।
आरोपी संदीप जीके की पहली पारी में ग्रुप बी की परीक्षा दे रहा था। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि युवक संदीप अपने दोस्त अजय की जगह परीक्षा देने आया था।