चुंगी चौकी स्थित निजी हॉस्पिटल के बिल्कुल सामने वाली गली में हुक्का पी रहे तीन-चार युवकों पर 2/3 गाड़ियों में सवार अज्ञात लोगों ने ताबड़तोड़ हमला किया।
चिड़ावा | शहर की सरकारी कालेज के पास छात्रों के दो गुटों में हुई कहासुनी के बाद एक गुट के हमलावरों ने दूसरे पक्ष के तीन युवकों की सरियों से जमकर पिटाई कर दी। हमले में घायल सिलारपुरी के चिंटू और इक्तावरपुरा के सोनू को झुंझुनूं रेफर किया गया है जबकि चिड़ावा के पवन को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई। छात्रसंघ उपाध्यक्ष पंकज और कॉलेज के ही छात्र रविन्द्र के बीच कहासुनी हुई। शाम करीब साढ़े पांच बजे तीन गाड़ियों में आए हमलावर पंकज को तलाशते हुए वार्ड आठ में टीवी टावर के पास बैठे छात्रों पर हमला कर फरार हो गए।
सूचना पर चौकी प्रभारी बलबीर चावला ने भी अस्पताल पहुंचकर बयान दर्ज किए। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि मामला आपसी रंजिश से जुड़ा बताया जा रहा है। जिस जगह हमला हुआ, उसके पास ही बिजली ठेका कर्मियों ने कार्यालय भी बना रखा है। कयास यह भी लगाए जा रहे हैं कि मामला युवक कांग्रेस चुनाव से जुड़ा हुआ भी हो सकता है। हमलावर युवकों में गुर्जरों की ढाणी के भी बताए जा रहे