रेलवे ने जयपुर-दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस में बढ़ाए दो द्वितीय साधारण श्रेणी के डिब्बे
जनता की मांग को देखते हुए आखिर रेलवे ने जयपुर से झुंझुनूं होकर दिल्ली के बीच चलने वाली सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन में साधारण श्रेणी के दो और डिब्बों की बढोतरी की है। अब इसमे जनरल कोच तीन की बजाय पांच होंगे। दरअसल पिछले काफी समय से सैनिक एक्सप्रेस ट्रेन को महज 14 डिब्बों से चलाया जा रहा है। जबकि इसमें यात्री भार को देखते हुए साधारण व एसी कोच बढाने की मांग की जा रही थी।
समिति के अध्यक्ष प्रदीप अग्रवाल ने बताया कि उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण द्वारा दिनांक 10-02-2023 जारी प्रेस विज्ञप्ति संख्या 2022-23 / 698 के अनुसार गाडी संख्या 19701/19702, जयपुर-दिल्ली-जयपुर सैनिक एक्सप्रेस रेलसेवा में जयपुर से दिनांक 11.02.2023 से 28.02.2023 तक तथा दिल्ली से दिनांक 12.02.2023 से 01.03.2023 तक 2 द्वितीय साधारण श्रेणी डिब्बो की अस्थाई बढोतरी की जा रही है। समिति अध्यक्ष अग्रवाल ने बताया कि अब इस गाड़ी में एलएचबी रैक के 01 सैकण्ड एसी, 02 थर्ड एसी, 06 द्वितीय शयनयान, 05 साधारण श्रेणी, 01 पॉवरकार व 01 गार्ड श्रेणी सहित कुल 16 डिब्बें होगें।