Bank Robbery दिनदहाड़े बैंक में लूट वारदात CCTV में कैद पुलिस ने की नाकाबंदी

इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट

बाइक सवार 2 बदमाशों ने हथियार के दम पर की लूट, करीब 10 लाख रुपये की लूट वारदात को दिया अंजाम, बैंक कर्मचारियों को हथियार के दम पर किया रूम में बंद, बैंक के CCTV में कैद हुए बदमाश, श्याम नगर थाना इलाके में DCM स्थित बैंक की घटना

जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह बैंक खुलने के साथ ही लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. वाकया शहर के श्याम नगर थाना इलाके का है. जहां इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. यह बैंक डीसीएम इलाके में स्थित है. दो बाइक सवार बदमाश हथियार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने शहर में प्रथम श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. करीब 10 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. लुटेरों की तलाश में शहर में श्रेणी की नाकाबंदी भी की गई है. राजधानी में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार की नोक पर इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस बैंक लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.