इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट
बाइक सवार 2 बदमाशों ने हथियार के दम पर की लूट, करीब 10 लाख रुपये की लूट वारदात को दिया अंजाम, बैंक कर्मचारियों को हथियार के दम पर किया रूम में बंद, बैंक के CCTV में कैद हुए बदमाश, श्याम नगर थाना इलाके में DCM स्थित बैंक की घटना
जयपुर. राजधानी जयपुर में सोमवार सुबह बैंक खुलने के साथ ही लूट की एक बड़ी वारदात सामने आई है. वाकया शहर के श्याम नगर थाना इलाके का है. जहां इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात को अंजाम दिया गया. यह बैंक डीसीएम इलाके में स्थित है. दो बाइक सवार बदमाश हथियार की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो गए. पुलिस ने शहर में प्रथम श्रेणी की नाकाबंदी करवाई है. करीब 10 लाख रुपये की लूट बताई जा रही है. यह पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई
घटना की सूचना मिलते ही आला अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की. लुटेरों की तलाश में शहर में श्रेणी की नाकाबंदी भी की गई है. राजधानी में दिनदहाड़े बदमाशों ने हथियार की नोक पर इंडियन ओवरसीज बैंक में लूट की वारदात से प्रशासन में हड़कंप मच गया है. फिलहाल, पुलिस बैंक लूटकर फरार हुए बदमाशों की तलाश कर रही है. साथ ही बैंक में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है.