
केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ कामगार संगठनों ने 28-29 मार्च को देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है।

बैंक संगठनों ने हड़ताल का समर्थन करते हुए सोमवार और मंगलवार को बैंक बंद रखने का फैसला किया है।
सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के साथ ग्रामीण बैंक के अधिकारी कर्मचारी भी हड़ताल मे भाग लेंगे।
अपनी मांगों के समर्थन मे बैंकिंग क्षेत्र की राष्ट्रीय स्तर की यूनियंन्स मे एआईबीईए, एआईबीओए, बेफी के साथ ग्रामीण बैंक यूनियन, एसोसिएशन भी हङताल मे सम्मिलित होगी।
Bank Strike in March 2022: ट्रेड यूनियनों की 28 और 29 मार्च को दो दिन की राष्ट्रव्यापी आम हड़ताल से बैंकों (bank strike tomorrow) का कामकाज भी आंशिक रूप से प्रभावित हो सकता है. …
श्रमिक विरोधी नीतियों का कर रहे विरोध …
सरकार बंद करें बैंको का निजीकरण …
बैंकिंग सेवाओं पर पड़ सकता है असर