बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि उनपर एक शख्स ने हमला कर दिया है.

मुख्यमंत्री पर यह हमला बख्तियारपुर में हुआ है. हमलावर को लेकर कहा जा रहा है कि वो दिमागी तौर पर पीड़ित है. उसे हिरासत में ले लिया गया और पूछताछ चल रही है.

बख्तियारपुर बिहार में एक कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर एक अंजान शख्स ने हमला करने की कोशिश की.
इस हमले का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें एक शख्स तेजी से नीतीश कुमार की तरफ बढ़ता है और उन्हें मुक्का मारने की कोशिश करता है कि तभी मुख्यमंत्री के गार्ड उसे घेर लेते हैं. इस घटना के बाद से ही नीतीश कुमार की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई जा रही है.