नवलगढ के घूमचक्कर क्षेत्र में सड़क हादसे की घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
सवारियों को लेने के चक्कर मे पहले पहुँचने की कवायद में ओवरटेक किसी भी साइड कर सकते है
नवलगढ़ में प्राइवेट बस चालक की लापरवाही का एक वीडियो तेज गति से वायरल हो रहा है, जिसमें एक प्राइवेट बस तेज गति से दौड़ती हुई जा रही है और तीन लोग जान बचाने के लिए भागते हुए दिखाई दे रहे है। घटना रविवार सुबह 6.32 बजे की बताई जा रही है।
बस चालक की लापरवाही के कारण बस रोड किनारे लगे बोर्ड से जा टकराई व बिजली के ट्रांसफार्मर के टकराने से बाल-बाल बची। अगर बस बिजली के ट्रांसफर से टकराती तो बड़ा हादसा हो सकता था। लोक परिवहन बस से नीचे उतरी तीन सवारियों ने भाग कर अपनी जान बचाई।
इस दौरान सड़क किनारे खड़े स्कूटी सवार व्यक्ति की भी जान बची। यह पूरा घटनाक्रम वहां एक दुकान में लगे सीसीटीवी में कैद हो गया।
भगवान ने ही बड़े हादसे को रोकने से बचाया…आप भी देखो और सोचो कितनी लापरवाही है!