पुलिस की स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही,अवैध देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस सहित आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस थाना खेतड़ीनगर व जिला स्पेशल टीम की संयुक्त कार्यवाही,आरोपी रवि गुर्जर को अवैध देशी कट्टा व 02 जिन्दा कारतूस सहित किया गिरफ्तार

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर श्री उमेश चन्द दत्ता , श्रीमान पुलिस अधीक्षक
महाेदय जिला झुंझुनूं श्री प्रदीप माेहन शर्मा के निर्देशन, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक
महाेदय झुन्झुनूं डॉ0 तेजपाल सिंह आरपीएस एवं श्री राजेश कसाना आरपीएस वृताधिकारी वृत
खेतडी के निकट सुपरवीजन में मन हरिकृष्ण तंवर उनि0 थानाधिकारी थाना खेतडीनगर व जिला
स्पेंशल टीम झुन्झुनूं द्वारा संयुक्त कार्यवाही करते हुए अवैध हथियार रखने वालाें के खिलाफ चलाये
जा रहे अभियान के दौरान कार्यवाही करते हुए हरियाणा राज्य के आराेपी रवि गुर्ज र काे मय एक
देशी कटटा एवं 02 जिन्दा कारतुस के गिरफ्तार किया गया