Police in Accion जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार

जुआ खेलते चार आरोपी गिरफ्तार, 11,170 रुपये भी बरामद किए

रानोली:- 25 मार्च… खंडेला पुलिस ने जुआ खेलने वालों पर कारवाई करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं खंडेला थानाअधिकारी घासीराम मीणा ने बताया जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप के निद्रेशन में टीम का घटन किया गया। घटित टीम ने थानाअधिकारी घासीराम मीणा के नेतृत्व में रूपये दांव पर लगाकर जुआ खेलने वाले व्यक्तियों पर निगरानी रखी जाकर गुरुवार रात को कब्रिस्तान के सामने तन दायरा में ताश पतो पर जुआ खेलते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं गिरफ्तार आरोपी जगमोहन पुत्र अमर सिंह, बबलू सिंह ठाकुर पुत्र राम सिंह ठाकुर, शंकर पुत्र सुखराम सहित अमर सिंह पुत्र तहसीलदार सिंह निवासी मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर 11,170 रुपये तथा 52 तास के पत्ते भी बरामद किए हैं।✍️