दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन Jhunjhunu News

गणतंत्र का विजय गान भव्य शो से समापन..विजय चौक Live

दिल्ली के विजय चौक पर बीटिंग द रिट्रीट समारोह का आयोजन किया गया. इसके साथ ही गणतंत्र दिवस समारोह का समापन हो गया. समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह व अन्य गणमान्य मौजूद रहे।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

बीटिंग रिट्रीट के साथ आज 73वें गणतंत्र दिवस का समापन। आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में इस समारोह को ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के रूप में मनाया। दिल्ली के विजय चौक पर चल रहे बीटिंग रिट्रीट में इस साल ड्रोन शो खास आकर्षण रहा। समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए ।

इस बार बीटिंग रिट्रीट में एक ड्रोन शो सबसे खास रहा। इसमें एक हजार ड्रोन को शामिल किया गया। इन सभी ड्रोन को ‘बोटलैब डायनेमिक्स’ ने आईआईटी दिल्ली और डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी की मदद से तैयार किया है। इस पूरे समारोह को मेक इन इंडिया’ पहल के तहत इसे डिजाइन, निर्माण व कोरियोग्राफ किया गया है।