Headlines

Jhunjhunu News स्टेट जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई: कर चोरी की आशंका में चार ट्रकों को पकड़ा

झुंझुनूं न्यूज: स्टेट जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई

जीएसटी टीम ने कर चोरी की आशंका में चार ट्रकों को पकड़ा

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

30 लाख रुपए की कर चोरी की आशंका में चार ट्रकों को किया जब्त, ग्रेनाइट, पीओपी, प्लास्टिक एवं आयरन स्क्रैप से भरे थे ट्रक

वाणिज्यिक कर विभाग झुंझुनूं के संयुक्त आयुक्त सुनील मील के निर्देशन में की गई कार्रवाई, सभी ट्रक चालकों के पास नहीं मिले ई-वे बिल

ग्रेनाइट का ट्रक जालोर से झुंझुनूं आया था। जबकि दूसरा ट्रक आयरन स्केप लेकर नवलगढ़ से गोविंदगढ़ जा रहा था। तीसरा ट्रक प्लास्टिक का स्केप लेकर सीकर से दिल्ली जा रहा था। इसी प्रकार चौथा ट्रक पीओपी लेकर हरियाणा से जोधपुर जा रहा था। जांच के दौरान इनके पास ई-वे बिल नहीं पाया गया। जिसके बाद कर चोरी की आशंका में इन्हें जब्त कर कर भवन में लाकर खड़ा कर दिया।