Jhunjhunu News | झुंझुनूं न्यूज | झुंझुनूं खबर | Jhunjhunu Samachar |झुंझुनूं समाचार | Jhunjhunu Latest News | Jhunjhunu Breaking News
आज से पेट्रोल पम्प संचालक जाएंगे अनिश्चितकालीन हड़ताल पर
राजस्थान में पेट्रोल-डीजल पर ज्यादा वेट वसूलने से नाराज जिले भर के पेट्रोल पम्प संचालक गुरुवार दूसरे दिन भी आंशिक हड़ताल पर रहे।
ऐसे में पेट्रोल-डीजल नहीं मिलने से कई वाहन चालक अपने वाहन पैदल लेकर पेट्रोल पम्प तक आते नजर आए। बोले हड़ताल के कारण उन्हें बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
स्टेट जीएसटी टीम की बड़ी कार्रवाई: कर चोरी की आशंका में चार ट्रकों को पकड़ा
राजस्थान में 13 और 14 सितंबर को पेट्रोल पंप ऑपरेटर्स हड़ताल पर रहे. लेकिन सरकार द्वारा मांगे नहीं मांगे जाने के कारण उन्होंने अपनी हड़ताल को अनिश्चितकाल तक बढ़ा दिया है. 15 सितंबर सुबह 6 बजे से प्रदेशभर के सभी पेट्रोल पंप न तो किसी प्रकार की बिक्री करेंगे और न ही डिपो से माल खरीदेंगे.
ये है मुख्य वजह
राजस्थान के पड़ोसी राज्य यूपी, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब और गुजरात में पेट्रोल 16 रुपए तक और डीजल 11 रुपए तक सस्ता है. राजस्थान की तरफ जाने वाले वाहन चालक अक्सर दूसरे राज्यों में ही टंकी फुल करा लेते हैं. इससे राजस्थान के पेट्रोल पंप संचालकों को नुकसान उठाना पड़ रहा है. राजस्थान पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन का कहना है कि रोड मेंटीनेंस के लिए 1.5 किमी की दर से लिया जाने वाला सेस हटाकर पंजाब और हरियाणा के पास वाले जिलों में तेल डिपो खोला जाए. इससे परिवहन खर्च भी कम होगा. वैट कम कर सेस हटाकर और परिवहन खर्च कम कर प्राइस कम करने से पेट्रोल पंपों की सेल बढ़ेगी और रेवेन्यू भी ज्यादा आएगा.