नाबालिग के अपहरण का मामले में बड़ी खबर Jhunjhunu News

चिड़ावा के श्योपुरा में नाबालिग के अपहरण का मामला

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं एसपी श्याम सिंह ने फरार बदमाशों पर घोषित किया इनाम, मुख्य आरोपी अंकित स्वामी और माणक चंद पर इनाम किया घोषित, एसपी श्याम सिंह ने दोनों पर 15-15 हजार का इनाम किया घोषित

नाबालिग के अपहरण के आरोपी अंकित, सहयोगी माणकचंद पर 15-15 हजार रु. का इनाम घोषित

श्योपुरा गांव में परिजनों पर हमला कर नाबालिग का अपहरण कर ले जाने के मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी अंकित स्वामी और उसके सहयोगी माणकचंद के खिलाफ पुलिस ने 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।

दरअसल श्योपुरा गांव में 22 जून की रात कुछ बदमाशों ने परिजनों पर जानलेवा हमला कर नाबालिग का अहपरण कर ले गए। हमले में नाबालिग के भाई के सिर में 20 टांके आए। मां भी घायल हो गई।

इस संबंध में अंकित स्वामी समेत कई युवकों के खिलाफ जानलेवा हमला करने व नाबालिग के अपहरण का मामला दर्ज कराया। पुलिस ने इस मामले में लाखू निवासी सुनील यादव (27) गोडू बज्जू (बीकानेर) निवासी राजेंद्र विश्नोई (22), धोरीमन्ना बाड़मेर निवासी सुनील (22), अरनाय करड़ा (जालौर) निवासी बीरबलराम विश्नोई (21) , चिड़ावा निवासी दीपक सैनी (26), पातूसरी निवासी अनीस कड़वासरा (25), रघुनाथपुरा निवासी राकेश मीणा (44) को गिरफ्तार कर चुकी है।

लेकिन मुख्य आरोपी टीबा बसई निवासी अंकित स्वामी, उसके सहयोगी चौरड़िया शेरगढ़ निवासी माणकचंद्र मेघवाल व नाबालिग का अभी पता नहीं चल पाया आरोपियों की तलाश में पुलिस टीमें सीकर, ब्यावर, कुचामन, पाली, जोधपुर, जालौर, बाड़मेर, सिरोही समेत अनेक स्थानों पर दबिश दे चुकी है, अभी मास्टर माइंड अंकित स्वामी व उसका सहयोगी माणकचंद पुलिस की पकड़ से दूर है। एसपी श्याम सिंह ने अंकित स्वामी व माणकचंद पर 15-15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है।