चिकित्सा महकमे में बड़ा उलटफेर डॉ.राजकुमार डांगी बने CMHO झुंझुनूं

डॉ.राजकुमार डांगी बने सीएमएचओ झुंझुनूं
डॉ.छोटेलाल गुर्जर जिला अस्पताल झुंझुनूं स्थानांतरित

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं, डॉ. राजकुमार डांगी फिर से जिले के नये सीएमएचओ बनाए गए हैं। वे अभी डिप्टी सीएमएचओ (हैल्थ) के पद पर कार्यरत थे। जिले के बुहाना ब्लॉक के हंसास के रहने वाले पूर्व में भी 11 माह तक सीएमएचओ झुंझुनूं पद पर रह चुके हैं। निवर्तमान सीएमएचओ डॉ छोटेलाल गुर्जर का स्थानांतरण जिला अस्पताल झुंझुनूं में किया गया है। बुधवार शाम चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ग्रुप 2 एवं पंचायती राज विभाग की संयुक्त शासन सचिव निमिषा गुप्ता द्वारा जारी आदेश अनुसार अति आवश्यकता को देखते हुए लोक हित में उक्त स्थानांतरण व पदस्थापन की सूची जारी की गई है।

चिकित्सा महकमे में बड़ा भूचाल
महकमे के मानद पदों के लिए पूल हुआ लागू
26 मुख्य चिकित्सा व स्वास्थ्य अधिकारी बदले
सीएमएचओ पद पर सियासी रसूख से काबिज अधिकारी हटे
विभागीय अनुभव, वरिष्ठता क्रम, गृह जिला आदि बने पूल के पैरामीटर
हालांकि पैरामीटर में कुछ शिथिलता भी दी
फिलहाल प्रशासनिक तरीके से ही हुए हैं तबादले
सरकार के नुमाइंदो के दखल के बाद एक और सूची आना संभव
जिला स्तरीय चिकित्सा अधिकारियों के बाद अब ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों की बारी
ब्लॉक चिकित्सा अधिकारियों में मचा तूफान, जयपुर दरबार की हाजिरियां शुरू
अगर ब्लॉक के लिए भी रखा गया गृह जिले का क्राइटेरिया, तो महकमे में होगा बड़ा फेरबदल