स्कूल बस की टक्कर से छात्र की मौत
झुंझुनूं के गुढ़ागौड़जी नूनियां की ढ़ाणी के पास बस की टक्कर से सरकारी स्कूल के छात्र विकास की मौत हो गई। छात्र सुबह घर से स्कूल के लिए निकला था। रास्ते में एक तेज रफ्तार से आ रही निजी स्कूल की बस ने टक्कर मार दी। घटना के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया। मौके पर मौजूद लोगों ने छात्र को घायल अवस्था में गुढ़ागौड़जी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर हालत में बच्चे को झुंझुनूं के बीडीके अस्पताल रेफर कर दिया।
बीडीके अस्पताल में इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गई। मृतक विकास पुत्र रामकरण उम्र 18 नूनियां की ढाणी(गुढागौड़जी)का रहने वाला था छात्र के शव को बीडीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। गुढ़ागौड़जी पुलिस आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।
छात्र की मौत से गुस्साए परिजन व ग्रामीण बीडीके अस्पताल में मर्च्युरी के आगे धरने पर बैठ गए है। कार्रवाई नहीं होने तक शव लेने से इनकार कर दिया। परिजनों ने सरकारी नौकरी व 50 लाख रुपए का मुआवजा देने की मांग की है। इसके अलावा बस चालक पर कार्रवाई की मांग की है। घटना के बाद निजी स्कूल के प्रतिनिधि भी मौके पर पहुंचे।