पुलिस थाना बगड़ की कायर्वाहीः-बलात्कार का आरोपी सुधीर कुमार उर्फ डाॅ. धीरू काे गिरफ्तार
थानाधिकारी पुलिस थाना बगड़ द्वारा गठित टीम द्वारा कायर्वाही करते हुये थाना हाजा के अभियोग संख्या 149/2022 धारा 376,354 भादसं में वांछित आरोपी सुधीर 32 साल निवासी लाम्बा गोठड़ा थाना बगड़ जिला झुंझुनूं काे दिनांक 01 अगस्त को गिरफ्तार किया
थानाधिकारी श्रवण कुमार ने बताया कि आरोपी सुधीर कुमार उर्फ डा. धीरू पशु चिकित्सा सहायक है। आरोपी पीड़ित महिला के परिवार में पहले से ही जान पहचान थी। पीड़िता के घर आना जाना था। एसएचओ श्रवण कुमार ने बताया कि 6 जुलाई को थाने में रिपोर्ट दी गई थी। रिपोर्ट में बताया गया था कि आरोपी सुधीर ने विवाहिता के घर में घुसकर दुष्कर्म किया। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद विवाहिता का मेडिकल करवाया गया। आरोपी फरार हो गया। पुलिस ने टीम बनाकर तलाश किया। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी अपने गांव है। पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।