झुंझुनू पुलिस की बड़ी कार्रवाई
माेटरसाईकिल चाेर व चोरी की माेटरसाईकिलें खरीदने वाला कबाड़ी गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने एक बाइक चोर को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी की एक बाइक भी बरामद की है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपी की निशानदेही से चोरी की नष्ट की हुई मोटरसाइकिल के 8 इंजन भी बरामद किए हैं। बाइक चोरी के मामले में पुलिस ने एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है।
कोतवाली थाने के हेड कांस्टेबल विनोद कुमार ने बताया कि शहर में बाइक चोरी की काफी वारदात हो रही थी। इसके बाद एसपी प्रदीप मोहन शर्मा और डीएसपी शंकर लाल छाबा ने पुलिस टीम का गठन किया। पुलिस को इनपुट मिले। इसके आधार पर कबाड़ी मार्केट से कयूम अली को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया।
आरोपी की निशानदेही से चोरी की एक बाइक बरामद की गई। आरोपी ने चोरी की बाइक को नष्ट करना उनको कबाड़ बनाकर बेचना स्वीकार किया। टूटी हुई 8 मोटरसाइकिल के इंजन और अन्य सामान भी बरामद किया है। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है। पुलिस का मानना है कि आरोपी से पूछताछ के आधार पर बाइक चोरी के और भी मामले खुल सकते हैं।