अविवाहित शहीद के आश्रितों को नौकरी के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील

अविवाहित शहीद के आश्रितों को नौकरी के लिए जिला प्रशासन संवेदनशील

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने राज्य सरकार को भेजा प्रस्ताव

झुंझुनूं, 15 अप्रैल। जिला प्रशासन अविवाहित शहीदों के आश्रितों को नौकरी देने के मामले में संवेदनशील नजर आ रहा है। जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने इस संबंध में राज्य सरकार को नियमों में नए प्रावधान अथवा शिथिलन देने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है। गौरतलब है कि शहीद सैनिक के विवाहित होने की स्थिति में शहीद की पत्नी या संतानों को नौकरी देने का प्रावधान है, लेकिन अविवाहित होने की स्थिति में कोई प्रावधान नहीं है।

अब जिला कलक्टर लक्ष्मण सिंह कुड़ी ने अविवाहित शहीदों के आश्रितों के बारे में नियमों में प्रावधान करने अथवा शिथिलन देकर अविवाहित शहीद के आश्रितों को भी नौकरी देने का प्रस्ताव बनाकर राज्य सरकार को भेजा है। गौरतलब है झुंझुनूं जिला सैनिक बाहुल्य जिला है, यहां से अनेक सैनिक देश की सुरक्षा के लिए चयनित होते हैं एवं अनेक सैनिकों ने देश की रक्षा में अपने प्राणों को न्यौछावर किया है। जिनके बलिदान को देखते हुए जिला प्रशासन ने यह प्रस्ताव राज्य सरकार को बनाकर भेजा है।