Jhunjhunu Khabar होटल के कमरे में युवक ने की आत्महत्या

झुंझुनू शहर के नीलम होटल में किराए का कमरा लेकर रुके एक युवक ने फांसी का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

युवक आज ही दोपहर 2 बजे होटल में कमरा लेकर रुका था। उसने अपने कमरे में ही फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।

देर शाम करीब 7 बजे उसके रूम में लगे कूलर में पानी डालने के लिए स्टाफ कमरे में पहुंचा। कमरा अंदर से बंद था। खुलवाने की कोशिश की गई तो अंदर से कोई जवाब नहीं आया।

इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई मौके पर पहुंचकर देखा तो युवक फांसी पर लटका हुआ था। पुलिस ने बड़ा गांव में युवक के परिजनों को सूचना दे दी है। सुसाइड के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

पुलिस ने शव को बीड़ीके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है। कोतवाली थाने के एएसआई ने बताया कि बड़ागांव निवासी सुरेंद्र पुत्र बजरंग लाल दोपहर करीब 2 बजे होटल में आकर रुका था। उसकी पहचान होटल में जमा करवाई गई आईडी से की गई है।