ब्लॉक स्तरीय चिरंजीवी स्वास्थ्य मेगा शिविर में 119 के हुए आंखों ऑपरेशन, 309 को मिला स्वास्थ्य लाभ Jhunjhunu News

ब्लॉक स्तरीय चिरंजीवी स्वास्थ्य मेगा शिविर में 119 के हुए आंखों ऑपरेशन, 309 को मिला स्वास्थ्य लाभ

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं 13 दिसम्बर। सोमवार को बीडीके अस्पताल में आयोजित ब्लॉक स्तरीय मेगा चिरंजीवी स्वास्थ्य शिविर में अनेक ऑपरेशन करवाने सहित 309 लोगों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। झुन्झुनू ब्लॉक सीएमओ डॉ मनोज डूडी ने बताया कि शिविर में मोतियाबिंद के 119, महिला नसबंदी के 6 ऑपरेशन किये गए। वहीं 27 दिव्यांग जनों को मेडिकल सर्टिफिकेट जारी किए गए। एक मरीज को सिलिकोसिस बीमारी का प्रमाण पत्र जारी किया गया। शिविर 82 बच्चों की भी जांच की गई।

बीसीएमओ डॉ डूडी ने बताया कि शिविर में ग्राम पंचायत स्तर पर 14 नवम्बर से आयोजित हो रहे शिविरों से रेफर होने वाले मरीजों का उपचार ब्लॉक स्तरीय मेगा शिविर में किया गया। उन्होंने बताया कि शिविर को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखा गया। सर्वाधिक लोग अपने आंखों का ऑपरेशन करवाने वाले आये थे जिनका वरिष्ट नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शीशराम गोठवाल और डॉ वीरसिंह झाझड़िया ने ऑपरेशन किये।