झुंझुनूं के अजय सिंह ने जीता गोल्ड पदक
सरहदों पर डटे रहकर दुश्मनों के दांत खट्टे करने वाले झुंझुनूं के जांबाज बेटे खेलों में भी अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा रहे हैं। 21 राजपुताना राइफल्स में कार्यरत झुंझुनूं के खडोत गांव के अर्जुन अवार्डी अजय सिंह ने ताशकंद में आयोजित हो रही कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में 81 किलोग्राम केटेगिरी में देश का प्रतिनिधित्व कर स्वर्ण पदक हासिल कर झुंझुनूं सहित पूरे देश और प्रदेश का मान बढ़ाया है। अजय सिंह ने रविवार को कॉमनवेल्थ वेट लिफ्टिंग चेम्पियनशिप के पुरूष वर्ग में 81 किग्रा भारवर्ग में 322 किग्रा उठाने के सफल प्रयास से स्वर्ण पदक अपने नाम करवाया।
अजय सिंह ने स्नैच 147 तथा क्लीन जर्क 175 का मिलाकर कुल 322 किलोग्राम उठाया तो वहीं ऑस्ट्रेलिया के ब्रूस क़ाइल ने 316 किलोग्राम के साथ रजत पदक जीता। ब्रूस क़ाइल ने स्नैच 140 और क्लीन जर्क 176 कांस्य पदक पर श्रीलंका के चिन्तानागितल ने 300 किलोग्राम के साथ कब्जा जमाया। गौरतलब है कि विश्व चैम्पियनिशप भी कॉमनवेल्थ चैम्पियनशिप के साथ आयोजित की जा रही है और राजस्थान के अजय सिंह ने 81किलोग्राम में प्रथम तथा विश्व चेम्पियनशिप में 13 वां स्थान हासिल किया है।
बहन ने शादी में नहीं आने पर रखी थी गोल्ड मैडल जितने की शर्त
अर्जुन अवार्डी अजय सिंह की बहन की शादी 6 दिसम्बर को थी। अजय सिंह ताशकंद में होने वाली कॉमनवेल्थ वेटलिफ्टिंग चेम्पियनशिप में भाग लेने के रवाना हो चुके थे। इसी के चलते बहन की शादी में नहीं पहुंच सके। अजय सिंह की बड़ी बहन भारती कंवर ने छोटे भाई से शादी में न आने पर गोल्ड मैडल जीतने की शर्त रख दी। कल जैसे ही अजय सिंह ने 81 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मैडल जीता तो टीवी स्क्रीन पर मैच देख रही बहन खुशी से झूम उठी। गोल्ड जीत कर अजय ने बहन के सपनों को पूरा कर अपना वादा निभाया।