राजस्थान: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में नाकेबंदी, 4 संदिग्धों की हुई पहचान

राजस्थान: गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या के बाद पूरे प्रदेश में नाकेबंदी, 5 में से 4 संदिग्धों की हुई पहचान

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

पुलिस बदमाशों की तलाश में चप्पा-चप्पा छान रही है. वहीं हालात देखते हुए सीकर के बाजार बंद कर दिए गए हैं. अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर लोग धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. पुलिस ने उस गाड़ी की भी पहचान कर ली है जिसे बदमाश नीमका थाना में बदलकर भागे थे.

झुंझुनूं में छुपे है राजू ठेहट के हत्यारे!

दोपहर करीब पौने एक बजे सूचना मिली कि बदमाशों ने झुंझुनूं के बबई इलाके में फायरिंग की है। मौके से फुटेज खंगाले गए तो सामने आया कि पुलिस सफेद क्रेटा कार का पीछा कर रही है।

खेतड़ी सीआई विनोद सांकला ने बताया कि लोगों को हटाने के लिए बदमाशों ने एक के बाद एक तीन फायर किए। इस दौरान मौके पर भगदड़ मच गई।

देर शाम बाघोली नदी में चला सर्च आपरेशन


झुंझुनूं व सीकर पुलिस के 100 से ज्यादा जवान मौजूद। झुंझुनूं एएसपी डॉ. तेजपाल सिंह कर रहे है लीड। अंधेरा होने पर भी नहीं रूकेगा सर्च आपरेशन। झुंझुनूं के बाघोली के नदी क्षेत्र में बदमाशों के छुपे होने की आशंका। खेतड़ी, बुहाना और नवलगढ़ डीएसपी भी मौके पर।
इसके अलावा एक दर्जन थानों के एसएचओ भी मौजूद,

सीकर में गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड मामले में
4 बदमाशों को पुलिस ने किया चिन्हित, इनमें गोलियां बरसाने वाला 1 बदमाश सीकर का है रहने वाला, हत्याकांड में शामिल 3 बदमाश हैें हरियाणा के भिवानी के

GANGWAR IN RAJASTHAN हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

राजस्थान पुलिस की टीमों के भिवानी पहुंचने की सूचना

खबर प्रकाशित की जा रही है…..