GANGWAR IN RAJASTHAN हिस्ट्रीशीटर राजू ठेहट की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

राजस्थान में फिर बड़ा गैंगवार सीकर में पिपराली रोड पर फायरिंग

अज्ञात बदमाशों ने की कुख्यात गैंगस्टर राजू ठेहट की हत्या, राजू ठेहट के 3 गोली लगने की मिल रही जानकारी, सूचना पर पुलिस के आलाधिकारी पहुंचे मौके पर, पुलिस ने पूरे जिले में करवाई नाकाबंदी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

राजस्थान के पुलिस महानिदेशक उमेश मिश्रा ने बताया कि फायरिंग का बदमाशों ने वीडियो भी बनाया है, आसपास के सीसीटीवी में चार बदमाश नजर आ रहे हैं जो हथियार लेकर भागते दिखाई दिए, हत्या करके बदमाश अल्टो कार से भागे है

CLC के पास गोली मारी गई है

राजस्थान में गैंगस्टर्स ( Gangwar in Rajasthan) आनंदपाल सिंह और राजू ठेहट में करीब दो दशक वर्चस्व की लड़ाई चली थी। आनंदपाल के एनकाउंटर के बाद राजू ठेहट का वर्चस्व हो गया। जेल में बंद होने के दौरान भी उसके फिरौती मांगकर संरक्षण देने के कई मामले सामने आए थे।

करीब 3 महीने पहले जमानत पर जेल से बाहर आने के बाद राजू ठेहट गैंग को बढ़ाने में लगा है। राजू ठेहट गैंग (RTG) परिवार से लोग गैंगस्टर (Gangwar in Sikar) के साथ जुड़ रहे हैं।