दो दुकानदारों में आपसी कहासुनी के बाद हुई झड़प मे फूटे सर, सभी घायलों को अस्पताल में करवाया भर्ती।
झुंझुनूं न्यूज : चिड़ावा शहर के मुख्य बाजार की ओर जाने वाले रास्ते पर राजकला कॉम्प्लेक्स के पास दो दुकानदारों के बीच आपसी कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ी कि दोनों दुकानदारो के आपस मे सिर फूट गए और एक दुकानदार के स्टॉफकर्मी को भी चोट आई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार किशोरीलाल बसावतिया और सुभाष सोनी की आमने सामने दुकाने है। किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और फिर मारपीट तक बात जा पहुंची। शुरूआती जानकारी अनुसार किशोरीलाल व उसका पुत्र शिव शर्मा व स्टाफ़कर्मी प्रदीप पहले सुभाष सोनी की दुकान के बाहर विशाल सोनी के साथ कहा सुनी की तथा बात मारपीट तक बढ़ गई। बात इतनी बढ़ गई की मारपीट में विशाल सोनी व शिव शर्मा एवं स्टाफ़कर्मी प्रदीप के सर में चोट आ गई और किशोरीलाल के हाथ में भी चोट आई, जिनको सुभाष सोनी के द्वारा बीचबचाव करने की कोशिश कर रहा था उसे भी हल्की चोटे आई। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया। जहाँ पर तुरंत प्राथमिक उपचार दिया गया। इसके बाद डॉ. जेपी धायल और डॉ. नरेंद्र तेतरवाल ने टांके लगाकर एवं पट्टी बांधकर उपचार किया। इसके बाद सभी को एडमिट कर लिया। फिलहाल सीएचसी चिड़ावा में ईलाज किया जा रहा है।