पिस्टल की नोक पर लूटी गई लग्जरीे कार काे नवलगढ़ पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद

नवलगढ़ से पिस्टल की नोक पर लूटी गई लग्जरीे कार काे नवलगढ़ पुलिस ने हरियाणा से किया बरामद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक श्री मृदुल कच्छावा द्वारा जिले में लूट व डकैती की गंभीर प्रकृति की वारदाताें के खुलासे के लिये चलाये जा रहे अभियान के अंतगर्त श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, श्रीमान उप पुलिस अधीक्षक वृत नवलगढ़ के सुपरविजन में पुलिस थाना नवलगढ़ द्वारा श्री सुनील शर्मा पु.नि. थानाधिकारी के नेतृत्व में निम्नानुसार कायर्वाही की गई

घटना का विवरण
दिनांक 11.09.2022 काे श्री राजेश कुमार निवासी मीठवास जिला झुंझुंनू ने थाना नवलगढ़ पर रिपोर्ट पेश की कि मैं दिनांक 11.09.2022 काे मेरे घर से मेरी गाड़ी बेलेनाे नम्बर आरजे 18 सीसी 6889 लेकर जयपुर जा रहा था। सुबह करीब 04.10 ए.एम पर नवलगढ़ घूमचक्कर के पास दाे लड़के पिस्टल की नाेक पर मेरी गाड़ी काे लूटकर ले गये।

पुलिस द्वारा की गई कायर्वाही

1. पुलिस द्वारा घटना की सूचना प्राप्त हाेते ही त्वरित कायर्वाही करते हुए घटनास्थल पर पहुंच
कर घटना की जानकारी लेकर लूटी गई गाडी का पीछा किया गया तथा पुलिस कन्ट्राेल रुम जिला झुंझुंनू काे सूचित कर जिला स्तर एवं पड़ौसी जिलों में नाकाबंदी करवाई गई।
2. घटना की गम्भीरता काे देखते हुए श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशानुसार
विशेष टीमाें का गठन किया जाकर माल मुल्जिमान की तलाश प्रारंभ की गई।
3. श्रीमान जिला पुलिस अधीक्षक महोदय जिला झुंझुंनू के निर्देशन में थानाधिकारी नवलगढ़ श्री
सुनील शर्मा पु.नि. द्वारा श्री गिरधारी लाल उ.नि., श्री पवन कुमार सउनि, श्री प्रदीप कुमार
सउनि, श्री राेहिताश सउनि, श्री किशन सिंह मु.आ. न. 94 के नेतृत्व में माल मुल्जिमान की
तलाश हेतु अलग अलग विशेष टीमाें का गठन किया गया जिनके द्वारा घटनास्थल तथा
आराेपीगण के फरार हाेने के संभावित स्थानाें के सीसीटीवी फूटेज चैक किये गये तथा माल
मुल्जिमान की तलाश राजस्थान व हरियाणा के लोहारु, भिवानी, राेहतक तथा चरखी दादरी
में की गई।
4. श्री गिरधारी लाल उ.नि. मय टीम द्वारा दिनांक 20.09.022 काे प्रकरण हाजा में लूटी गई
बलेनो कार का पीछा कर उक्त कार काे सांदरवास से रानीला राेड़ एनएच 152डी, पुलिया
के पास, बोंद कला जिला चरखी दादरी से बरामद किया गया तथा आराेपीगण अंधेरे का
फायदा उठाकर भागने में कामयाब हाे गये।
5. गठित विशेष टीमाें द्वारा आराेपीगण की तलाश जारी है