शहादत को नमन…!
झुंझुनूं की माटी के लाल बगड़ निवासी, भारत माता के वीर सपूत श्री नरेश जी मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो गए है।
झुंझुनूं का एक और बेटे ने देश के लिए शहादत दी है। झुंझुनूं के बगड़ निवासी नरेश सिंह जम्मू कश्मीर में शहीद हो गए हैं। उनकी पार्थिव देह शनिवार को झुंझुनूं पहुंचेगी।
आर्मी हैड क्वाटर से आए संंदेश के अनुसार शहीद हवलदार नरेश का पार्थिव देह 24 सितम्बर को सुबह साढे दस बजे झुंझुनूं पहुंचेगी। उनका दाह संस्कार झुंझुनूं के बगड़ में किया जाएगा। शहीद नरेश सिंह आर्मी की 7 पारा एसएफ यूनिट में जम्मू कश्मीर में पोस्टेड थे। जिला सैनिक कल्याण अधिकारी परवेज हुसैन ने बताया कि नरेश सिंह ड्यूटी के दौरान बेहोश हो गए थे। अस्पताल में उनकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जम्मू कश्मीर में ड्यूटी के दौरान मौत होने पर उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाता है। नरेश सिंंह को भी शहीद का दर्जा दिया गया है।
शहीद नरेश सिंह की पत्नी अपने परिवार के साथ बगड़ में रहती है। शहीद की पत्नी का नाम सुदेश कुमारी है। शहीद नरेश सिंह के दो बच्चे है। सबसे बड़ी बेटी मानवी है। मानवी 11 साल की है। वहीं छोटा पुत्र नमन है, जिसकी उम्र सात साल है।