स्कूल के बच्चो से भरी बस डम्पर से टकराई , बस में मची बच्चों की चीख-पुकार

डंपर से भिड़ी स्कूल की बस, बच्चे रोते-पुकारते रहे कही बच्चे सीटो के बीच मे फसे, स्कूल संचालक बुला रहा था बच्चो को इतनी सर्दी में स्कूल

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

Rajasthan News: राजस्थान के भरतपुर के नदबई नगर सड़क मार्ग से है जहाँ स्कूल बस ओर डम्पर में जोरदार टक्कर हो गयी है।

मामला, भरतपुर के नदबई नगर सड़क मार्ग पर बुधवार सुबह 8:30 बजे का है। एक्सीडेंट की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चों को नदबई हॉस्पिटल पहुंचा। एक साथ इतने घायलों के पहुंचने से हॉस्पिटल में अफरा-तफरा मच गई।

बेड की संख्या कम होने के कारण यहां एक बेड पर दो-तीन बच्चों का इलाज किया जा रहा है। घटना की सूचना मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। 7 बच्चों को गंभीर हालत में भरतपुर रेफर किया गया है।

बच्चों को जबरन स्कूल बुलाने वाले संचालक के खिलाफ होगी कार्यवाही

कड़ाके की ठंड में छुटि्टयां होने के बाद स्कूल जा रहे बच्चों से भरी बस हादसे का शिकार हो गई। डंपर से भिड़ने के बाद बस पेड़ से जा टकराई। एक्सीडेंट इतना भीषण था कि बस का अगला हिस्सा पूरी तरह खत्म हो गया। वहीं, 25 बच्चे बुरी तरह घायल हो गए।

थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने दी घटना की जानकारी

थानाधिकारी रामअवतार मीणा ने बताया कि सुबह नदबई नगर सड़क मार्ग पर बाइपास चौराहे पर सनशाइन स्कूल की बस और डंपर में भिड़ंत हो गई। सनशाइन स्कूल की बस लालपुर, अग्निपुरा, ऊंच, करीली से बच्चों को लेकर नदबई की ओर आ रही थी। इसी दौरान नदबई नगर सड़क मार्ग पर बाइपास चौराहे पर खेडली की तरफ से डंपर आ रहा था।

सीटों के बीच फंसे बच्चे काफी देर तक चीखते-पुकारते रहे। बताया जा रहा है कि हादसे में 10 से ज्यादा बच्चों के फ्रैक्चर हुआ है और सिर पर गंभीर चोटे आई हैं। वहीं, बच्चों को जबरन स्कूल बुलाने वाले संचालक के खिलाफ प्रशासन अब कार्रवाई की बात कर रहा है।

टक्कर के बाद बस सड़क किनारे पेड़ से टकराकर पलटने से बच गई। स्थानीय लोगों की सहायता से नदबई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। बस में करीब 36 बच्चे सवार थे।

कलेक्टर आलोक रंजन ने कहा कि सर्दियों को देखते हुए कक्षा 1 से 8वीं तक और आंगनबाड़ी सेंटरों पर 18 जनवरी तक अवकाश घोषित किया गया था। निजी स्कूल संचालकों द्वारा आदेशों की अवहेलना करते हुए स्कूलों का संचालन किया जा रहा है। स्कूल संचालक के खिलाफ जांच कर नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।

हादसे में ये बच्चे हुए घायल


हादसे में गांव लालपुर निवासी छवि पुत्री राजेश, सुहानी पुत्री देशराज, गांव अग्निपुरा निवासी अंजलि पुत्री भरतराम, अनूप पुत्री भरतराम, राघव पुत्र जय सिंह, हेमंत पुत्र काशी, विशाल पुत्र काशी, अमन पुत्र भरतराज, आकांक्षा पुत्री विजेंद्र, अनूप पुत्र विजेंद्र, गांव करीली निवासी विशाल पुत्र महावीर, नितिन पुत्र बबलू, शकुंतला पुत्री प्रेम सिंह, गांव रौनीजा निवासी छवि पुत्री दिग्विजय, गांव ऊंच निवासी मनोज पुत्र महावीर घायल हो गए हैं।