रोडवेज बस काटली नदी के पुल से नीचे उतरी
बस के आगे के दो टायर पुल से नीचे उतरे, सभी यात्री बचे बाल बाल, खुडाना में स्कूली बच्चों से भरे टेम्पो को बचाने के चक्कर में हुआ हादसा
झुंझुनूं के बगड़ थाने के क्षेत्र के खुडाना के पास रोडवेज बस अनियंत्रित होकर काटली नदी के पुल पर लटक गई। बस में 30 से 40 यात्री सवार थे। गनीमत रही कि बस डिवाइडर में ही फंस कर रह गई, इससे बड़ा हादसा टल गया।
सभी यात्रियों को बचा लिया गया। बस झुंझुनूं रोडवेज डिपो से दिल्ली जा रही थी।
जानकारी मिलते ही बगड़ थानाधिकारी जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे। स्थानीय लोगां की मदद से सवारियों को बस से सुरक्षित बाहर निकाला। बस को क्रेन के जरिए सड़क पर लाया गया। हादसे के बाद करीब एक घंटे तक रोड़ पर जाम लग गया।