
शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के समर्थन में विभिन्न संगठनों ने निकाला कैंडल मार्च। शौर्य चक्र विजेता विकास जाखड़ के समर्थन में आज जिले भर से शाम को केंडल मार्च के जरिये बड़ी संख्या में युवाओं के समर्थन का दौर रहा….जिला मुख्यालय सहित पुरे राजस्थान में बड़ी संख्या में उमड़ी छात्र शक्ति….

युवाओं की माँग है कि रीट परीक्षा को रद्द की जाए और उनकी सीबीआई से जांच की जाए अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो विधानसभा का घेराव किया जाएगा विकास जाकर के आंदोलन को सरकार दबाना चाहती है लेकिन पूरे प्रदेश के युवाओं के साथ खड़े हैं युवाओं ने विकास जाकर तुम संघर्ष करो हम तुम्हारे साथ हैं किनारे लगाएं

विकास जाखड़ का आज अनशन का आज 12 वां दिन है आज शाम को झुंझुनूं से जयपुर रेफर किया गया
















