पेंशन नियम 1996 लागू करने की मांग लेकर निकाला कैंडल मार्च Jhunjhunu News

पेंशन नियम 1996 लागू करने की मांग लेकर निकाला कैंडल मार्च

WhatsApp Group Join Now
Telegram Join Join Now

झुंझुनूं 01 जनवरी 22 सिविल सेवा अंशदायी पेंशन नियम 2005 को निरस्त कर राजस्थान सिविल सेवा पेंशन नियम 1996( ops) लागू करने की मांग को लेकर न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान (NPSEFR)द्वारा चलाए जा रहे प्रांत व्यापी हल्ला बोल आंदोलन के तीसरे चरण में झुंझुनू में शहीद स्मारक से जिला कलेक्ट्रेट तक न्यू पेंशन स्कीम एंप्लाइज फेडरेशन ऑफ राजस्थान के प्रदेश उपाध्यक्ष उमेद सिंह डूडी व जिला समन्वयक सुनील शर्मा के नेतृत्व में कैंडल मार्च निकालकर प्रदर्शन किया गया रेसला के जिलाध्यक्ष प्रमेन्द्र कुल्हार ने बताया कि आगामी 14 फरवरी 2022 को सभी ब्लॉक मुख्यालय पर राजस्थान सरकार के नोटिफिकेशन की प्रतियों की होली जलाई जाएगी प्रदर्शन में बसंत लाल कुमावत सुरेंद्र सिंह बिजारणिया सरदार सिंह अनीता पूनम बबीता संतोष मेनका राहुल दिनेश पुरुषोत्तम राजवीर फोगाट डॉक्टर नवनीत सूरज भान सिंह ईश्वर सिंह विजेंद्र मील जयवीर धनकड़ अजय झाझरिया संदीप मूंड संजीव कड़वासरा योगेंद्र दुलड और लीलाधर चाहर सुनीता पातुसरी परिणीता,बीरबल रेवाड़, विद्याधर श्यामपुरा आदि उपस्थित थे ।