राजस्थान में कोरोना बेकाबू हो गया है। एक सप्ताह में ये केस 5 गुना तक बढ़ गए। पिछले 24 घंटे की रिपोर्ट देखें तो पूरे प्रदेश में 301 केस मिले हैं। इसमें सबसे ज्यादा मामले 192 जयपुर में मिले हैं। इससे जयपुर में कोरोना के कम्युनिटी स्प्रेड का खतरा बढ़ गया है। पिछले एक सप्ताह से लगातार कोरोना के डरावने आंकड़े बढ़ते जा रहे हैं। बढ़ते केसों को देखते हुए प्रशासन ने सभी अस्पताल संचालकों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए हैं।
झुंझुनूं जिले में शनिवार काे दाे नए काेराेना केस मिले हैं। इनमें एक दुबई रवाना हाेने के बाद संक्रमित निकला। ताे दूसरा दुबई से लाैट कर आने के बाद एयरपाेर्ट पर हुई जांच में पाॅजिटिव पाया गया। सीएमएचओ डाॅ. छाेटेलाल गुर्जर ने बताया कि जिले के नवलगढ़ का गाेल्याणा के 33 साल के युवक ने विदेश जाने के लिए 30 दिसंबर काे आरयूएचएस में काेराेना जांच कराई थी। इसके बाद इसने एयरपाेर्ट पर काेविड रेपिड एंटीजन टेस्ट कराया था। जिसमें वाे निगेटिव मिला।
इसके बाद वाे 31 दिसंबर काे ही दुबई रवाना हाे गया। शनिवार काे आरटीपीसीआर सैंपल जांच की रिपाेर्ट आने पर वाे संक्रमित मिला। चिकित्सा विभाग ने उसके संपर्क में आने परिवार के सदस्याें के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए है। सीएमएचओ डाॅ. गुर्जर ने बताया कि दूसरा केस दुबई से लाैटे व्यक्ति का है।
नवलगढ़ के खिराेड का 28 साल का युवक 31 दिसंबर काे दुबई से लाैटा था और उसका सैंपल लिया गया था। जिसकी रिपाेर्ट में वाे पाॅजिटिव मिला। उन्हाेंने बताया कि ये युवक अभी घर पर है और सर्दी जुकाम का काेई लक्षण भी नहीं है। इसके भी परिवार के सदस्याें के सैंपल लिए गए हैं। सीएमएचओ ने बताया कि इन दाेनाें संक्रमिताें काे वैक्सीन के दाेनाे टीके लगे हुए हैं।
प्रदेश में शनिवार को कोरोना विस्फोट हुआ है और 301 नए मामले प्रदेश में संक्रमण के देखने को मिले हैं. सर्वाधिक संक्रमण के मामले राजधानी जयपुर से दर्ज किए गए हैं. हालांकि शनिवार को संक्रमण से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई है
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को अजमेर से 6, अलवर से 14, भरतपुर से 8, भीलवाड़ा से 9, बीकानेर से 4, दौसा से 1, धौलपुर से 3, श्रीगंगानगर से 4, जयपुर से 192, झुंझुनू से 2, जोधपुर से 32, कोटा से 13, पाली से 1, प्रतापगढ़ से 2, सीकर से 3, टोंक से 2 और उदयपुर से संक्रमण के 5 नए मामले देखने को मिले हैं.
9विदेश से लौटे संक्रमित
चिकित्सा विभाग से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को जयपुर से 38, प्रतापगढ़, सिरोही और बीकानेर से 3-3, जोधपुर में 2, अजमेर, सीकर और भीलवाड़ा में ओमीक्रोन का 1-1 मामला सामने आया है. इनमें से 9 व्यक्ति विदेश से लौटे हैं. वहीं 4 व्यक्ति विदेशी यात्रियों के संपर्क में आए हैंं 12 व्यक्तियों ने अन्य राज्यों से यात्रा की है. जबकि दो मरीज पूर्व में ओमिक्रोन संक्रमित पाए गए मरीज के संपर्क में आने के बाद संक्रमित हुए हैं. ऐसे में अब तक प्रदेश में ओमीक्रोन का आंकड़ा 121 पहुंच गया है