शेखावाटी में भीषण सड़क हादसा : कार और टेम्पो के बीच भिड़ंत, तीन लोगों की मौत, दो घायल
चुरू जिले के सरदारशहर तहसील के मेगा हाईवे हरियासर के पास शुक्रवार को टेम्पो और कार के बीच भीषण भिड़ंत हो गई. टेम्पो चालक सहित 3 लोगों की मौत हो गई. वहीं इस हादसे में दो टेम्पो सवार घायल हो गए.
घायलों को 108 एंबुलेंस के जरिए राजकीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर डॉक्टरों ने घायलों का प्राथमिक उपचार शुरू किया. वहीं, मृतकों के शव को राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनों को सड़क किनारे करवाकर यातायात को सुचारू करवाया.