Jhunjhunu News भीषण सड़क हादसा : अनियंत्रित होकर बिजली से पोल से टकराई कार, हादसे में 3 युवक, 1 युवती हुई घायल
झुंझुनूं : झुंझुनू गुढ़ा रोड पर दोरासर के पास एजिस स्कूल के पास झुंझुनू की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर पोल से टकराई
प्रत्यक्षदर्शियो के अनुसार हादसा ओवरटेक करते समय हुआ जिसमें तीन युवक व एक युवती घायल हुई है घायलों को बड़ागांव प्राथमिक उपचार के लिए भेजा गया।
घायलों को आई है हल्की चोट